देवास में ट्रक से गेहूँ चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार — ₹5.27 लाख का माल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 बोरी गेहूँ (करीब 6½ क्विंटल, कीमत लगभग ₹27,000) तथा घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक ऑटो (कीमत ₹5 लाख) सहित कुल ₹5.27 लाख का माल बरामद किया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी इंडस्ट्रियल एरिया के सुनसान इलाकों में खड़े ट्रकों को निशाना बनाते थे और मौका पाकर गेहूँ व सोयाबीन के बोरे चोरी कर ले जाते थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी व मारपीट के मामले दर्ज हैं।
घटना की रिपोर्ट फरियादी दीपक ने दर्ज कराई थी, जिसने बताया कि संघवी फैक्ट्री के सामने खड़े उसके ट्रक से 13 कट्टे गेहूँ चोरी हो गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आकाश उर्फ खोटा, निलेश उर्फ गोल्टा, हेमंत उर्फ इक्का नाबालिगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया की टीम ने यह कार्रवाई की।
👉 सराहनीय भूमिका – निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उपनिरीक्षक गणेशराम बामनिया, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत, सै तेजसिंह तथा प्रआर सचिन चौहान (सायबर सेल देवास)।




