बड़ी खबर: इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर का कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना ने पूरे इंदौर में सनसनी फैला दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार गैंगस्टर सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को सागर जेल से लेकर इंदौर वापस लौट रहा था। इसी दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम से उसका आमना-सामना हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम को देखते ही सलमान और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की।
क्राइम ब्रांच ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फ शादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से पिस्टल और कारतूस भी जब्त किए हैं।
कैसे हुई सलमान लाला की मौत?
गिरफ्तारी की कार्रवाई के बीच सलमान लाला मौका पाकर भाग निकला। पुलिस से बचने के लिए वह एक तालाब में कूद गया। बताया जा रहा है कि सलमान ने तालाब को उथला समझकर उसमें छलांग लगाई थी। लेकिन तालाब गहरा होने की वजह से वह उसमें डूब गया और बाहर नहीं निकल पाया।
थोड़ी देर बाद पुलिस को तालाब में उसकी लाश मिली। प्रारंभिक जांच में साफ हुआ है कि गैंगस्टर सलमान लाला की मौत तालाब में डूबने से हुई है।
इंदौर में फैली सनसनी
इस घटना के बाद से इंदौर में चर्चा का माहौल है। कुख्यात बदमाश सलमान लाला पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और पुलिस लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी।
गैंगस्टर की इस तरह मौत हो जाने से जहां पुलिस को राहत मिली है, वहीं अपराध जगत में खलबली मच गई है।




