₹1,25,00,000 की सनसनीखेज चोरी का महज 24 घंटे में पर्दाफाश, देवास पुलिस ने बड़ी सफलता, धार से आरोपी रकम सहित गिरफ्तार


देवास पुलिस ने अपनी सूझबूझ, तत्परता और बेहतरीन टीमवर्क का परिचय देते हुए ₹1 करोड़ 25 लाख की सनसनीखेज चोरी का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर कर दिखाया। पुलिस ने चोरी की पूरी रकम बरामद कर मुख्य आरोपी को 100 किलोमीटर दूर धरमपुरी (जिला धार) से गिरफ्तार किया है।
दरअसल छतरपुर निवासी सराफा कारोबारी आशीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने मुनीम नितेश सेन को दीपावली के अवसर पर सोने-चांदी की खरीदी हेतु ₹1.25 करोड़ की नकदी देकर इंदौर रवाना किया था। 17 अक्टूबर की सुबह जब बस सोनकच्छ क्षेत्र के पप्पू एंड पप्पू रिसोर्ट पर रुकी, तो मुनीम थोड़ी देर के लिए फ्रेश होने नीचे उतरा। लेकिन जब वह लौटा तो सीट पर रखा पैसों से भरा बैग गायब था। अज्ञात बदमाश सफेद रंग की महिंद्रा XUV-300 में सवार होकर फरार हो गए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा, डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन और एसपी देवास पुनीत गेहलोत ने तत्काल एक्शन मोड अपनाया। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया एवं एसडीओपी सोनकच्छ दीपा मांडे के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन किया गया।
टीमों ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र के रूप में की। इसके बाद देवास और धार पुलिस ने संयुक्त दबिश देकर आरोपी नामदार पिता शहजाद खान (उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पूरी ₹1.25 करोड़ की राशि (500-500 के नोटों की 250 गड्डियां) बरामद की गईं।
पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने इस घटना में महिंद्रा XUV-300 कार का उपयोग किया था। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
*सराहनीय भूमिका:* दीपा माण्डवे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ,थाना प्रभारी भौरांसा निरीक्षक प्रीति कटारे, इंचार्ज थाना प्रभारी सोनकच्छ उनि आर.के. शर्मा,चौकी प्रभारी चौबाराधीरा उनि राकेश चौहान,प्रआर हरिओम यादव,अभिषेक पाण्डे,सुनील रावत,जितेन्द्र सिंह तोमर,आर सत्येन्द्र सिंह सोलंकी,श्याम बिहारी शर्मा,उमेश सिंह भदौरिया एवं सायबर सेल टीम से सचिन चौहान एवं *शिवप्रताप सिंह सेंगर* की सराहनीय भूमिका रही ।



