देवास बीजेपी के नेता रविवार को खंडवा के मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी में गिरे। पब-जी खेल रहे लड़कों ने बचाई जान।

देवास बीजेपी के एक नेता रविवार (31 अगस्त) रात खंडवा के मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी में गिर गए। 10 किलोमीटर तक बहते हुए मदद की गुहार लगाते रहे। नर्मदा किनारे पबजी गेम खेल रहे लड़कों ने देखा तो नाव छोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। नेता की पहचान पोपेंदर सिंह बग्गा (60) के रूप में हुई है, जो देवास बीजेपी के जिला महामंत्री रह चुके हैं। वे इंदौर क्षेत्र में बड़े शराब ठेकेदार भी हैं। पुलिस पूछताछ में बग्गा ने नदी में गिरने की वजह पैर फिसलना बताया।
पुलिस पूछताछ में पोपेंदर सिंह बग्गा ने बताया कि तैरना आता था, लेकिन नर्मदा उफान पर थी। 5-10 मिनट में वह मोरटक्का पुल से 10 किलोमीटर दूर आली गांव के पास पहुंच गए। आली गांव में नर्मदा किनारे नाव में बैठकर कुछ लड़के पबजी गेम खेल रहे थे। उन्होंने बग्गा की आवाज सुनी और तत्काल नाव लेकर बग्गा के पास पहुंच गए। सुरक्षित बाहर निकाला उन्हें आश्रम पर ले गए। यहां उन्हें सूखे कपड़े पहनाए और नाश्ता-भोजन कराया। देर रात इंदौर से उनका बेटा वहां पहुंचा और घर ले गया।
बेटे की मौत से टूटे, संगठन में भी जगह नहीं मिली पुलिस की पूछताछ में भाजपा नेता और शराब कारोबारी पोपेंदर सिंह बग्गा ने सुसाइड अटेम्प वाली बात खारिज कर दी। हालांकि देवास बीजेपी से जुड़े बग्गा के करीबी बताते हैं कि, एक साल पहले उनके एक बेटे की मौत हो गई थी। तबसे वे टूट गए थे और लगातार तनाव में चल रहे है। रविवार को भी उन्होंने मोबाइल बंद कर लिया। लग्जरी कार रखने वाले बग्गा स्कूटी लेकर इंदौर से 100 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर पहुंच गए।


