देवास में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, राहुल गांधी और जीतू पटवारी का किया पुतला दहन

देवास
इंडी गठबंधन के मंच पर राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता पर की गई टिप्पणी और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के हालिया बयान को लेकर रविवार को देवास में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने शहर में सैया जी के पास कई घंटे तक नारेबाजी की और उसके बाद राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस दौरान महिलाओं ने भी कांग्रेस नेताओं के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस तरह जीतू पटवारी ने महिलाओं को शराबी बताने जैसी टिप्पणी की है, वह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि पटवारी तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

महिला कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पटवारी ने माफी नहीं मांगी तो भाजपा कार्यकर्ता उन्हें जूते-चप्पलों का हार पहनाकर विरोध दर्ज करेंगे।
प्रदर्शन में देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नगर निगम सभापति रवि जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।




