प्रशासन
देवास में त्यौहारों पर मिलावटखोरी पर सख्ती — कई प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने लिए गए

देवास 15 अक्टूबर 2025
त्यौहारों के मौसम में लोगों को शुद्ध और मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई प्रतिष्ठानों से मिठाई, दूध और मावा के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।

कार्रवाई के तहत —
- न्यू स्वदेशी स्वीट्स एंड नमकीन से मलाई बर्फी,
- डिलीसियस स्वीट्स से मिठाई के नमूने,
- नागर दूध डेयरी (बरोठा) से दूध,
- श्रीकृष्ण मिल्क सेंटर (बस स्टैंड बरोठा) से दूध,
- माँ उमिया दूध डेयरी मावा भंडार (मऊखेड़ा) से मावा,
- और महाकाल मावा भंडार (मऊखेड़ा) व राजस्थान स्वीट्स एंड नमकीन (देवगढ़ चौराहा, हाटपिपल्या) से मलाई बर्फी के नमूने लिए गए।
सभी नमूनों को जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्यौहारों के दौरान जिलेभर में मिलावटखोरी के खिलाफ जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।


