राजनीति
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया बागली में 34 करोड़ की लागत से बने सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण

देवास जिले के बागली में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 34 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक मुरली भंवरा, आशीष शर्मा, राजेश सोनकर, मनोज चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने भवन का अवलोकन कर बागलीवासियों को इस नई शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।
सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्वस्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। विद्यालय में आधुनिक अधोसंरचना, खेलकूद, परिवहन सहित सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि विद्यार्थी सर्वांगीण विकास की दिशा में आगे बढ़ सकें।


