देवास में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत नमो मैराथन दौड़ का आयोजन, प्रथम पाँच को पुरस्कार और ट्राफी दी


देवास, 20 सितंबर 2025/
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से प्रदेश में शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत जिला प्रशासन, नगर निगम, शिक्षा विभाग व खेल और युवा कल्याण विभाग के समन्वय से नमो मैराथन सयाजी द्वार देवास से किया गया। मैराथन में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, सामाजिक संगठन, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएँ एवं शहर के नागरिकगण शामिल हुए।
मैराथन को देवास विधायक गायत्री राजे पवार , कलेक्टर ऋतुराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन शहर के मार्गो से होती हुई सयाजी द्वार पर ही समाप्त हुई।
इस अवसर पर नगर पालिका निगम देवास द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार , कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा उपस्थिजनों ने स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री दलीप सिंह द्वारा सभी को स्वच्छता संकल्प की शपथ दिलाई गई।

मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम पाँच व बालिका वर्ग में प्रथम पाँच को 1100 रुपये और ट्राफी पुरूस्कार स्वरूप प्रदाय किए गए। जिसमे बालक वर्ग में प्रथम। राजू यादव, द्वितीय उजवल पटेल,तृतीय शुभम नायक,चतुर्थ अरूण व पांचवे स्थान पर देवेन्द्र गवाटीया रहे एवं बालिका वर्ग में प्रथम तनू गवाटिया,द्वितीय पिकू यादव,तृतीय भावना कोठिया,चतुर्थ खूशबू, पांचवे स्थान हिमानी लोदी रही।
इस अवसर अपर कलेक्टर शोभाराम सोलंकी , राजेश यादव, विजय सिंह पवार , मनीष सोलंकी, जुगनु गोस्वामी, भारत चौधरी , सुदेश सांगते, जावेद पठान, दशरथ धाकड़, महेश पटीदार , सुरेश सिलोदिया, शुभम चौहान, नवीन सोलंकी, देवेन्द्र नवगौत्री, संतोष पंचोली आदि उपस्थित थे।



