देवास प्राइम विशेष
देवास- तलवार से केक काटने के मामले में प्रवेश अग्रवाल सहित पांच लोगों पर प्रकरण दर्ज


कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का जन्मदिन इस बार चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटकर जश्न मनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
तलवार से केक काटते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर खड़े प्रवेश अग्रवाल अपने समर्थकों के बीच तलवार से केक काटते हैं और आसपास मौजूद लोग तालियों और नारों के साथ उनका उत्साह बढ़ाते हैं।
जिसको लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 163 ओर 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
बता दे कि प्रवेश अग्रवाल पिछले चुनाव में देवास कांग्रेस से विधायक की दावेदारी कर रहे थे। जो कि पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी माने जाते है



