अपना देवासपुलिस
MP में डायल 112 की एंट्री, डायल 100 अब इतिहास की बात

देवास में पुलिस ने डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा की शुरुआत की है, जो एआई से मॉनिटर की जाएगी। इस सेवा के तहत देवास जिले को 28 हाई-टेक वाहन मिले हैं, जिनमें 12 स्कॉर्पियो और 16 बोलेरो वाहन शामिल हैं। इनमें से 12 वाहन शहर में और 11 वाहन देहात में तैनात किए जाएंगे।
देवास में डायल 112 सेवा की शुरुआत ADG उमेश जोगा, DIG नवनीत भसीन और SP पुनीत गेहलोद ने की। बता दे कि यह सेवा 15 अगस्त से पूरे मध्य प्रदेश में लागू की गयी है, जो डायल 100 की जगह लेगी…




