देवास पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक संपन्न — सिविल लाइन थाना और सीएसपी सुमित अग्रवाल रहे नंबर वन, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान


देवास।
जिला पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सितंबर माह के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और आगामी दीपावली पर्व को लेकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में एएसपी (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, एएसपी (ग्रामीण) सौम्या जैन, एएसपी (ट्रैफिक) हरनारायण बाथम, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी और कार्यालयीन शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।
एसपी गेहलोद ने थानों को निर्देश दिए कि—
हर फरियादी की शिकायत गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करें।
QR कोड सिस्टम का ज्यादा से ज्यादा उपयोग बढ़ाएं ताकि जनता की फीडबैक प्रक्रिया मजबूत हो।
FIR से ट्रायल तक की प्रक्रिया में तकनीकी संसाधनों का अधिक उपयोग करें।
जुआ, सट्टा, शराब और अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएं।
वर्षांत समीप होने से लंबित प्रकरणों का मिशन मोड में निराकरण करें।
ऑपरेशन त्रिनेत्रम, सायबर और पवित्र के तहत आमजन की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
🏆 रैंकिंग और सम्मान:
सितंबर माह के प्रदर्शन के आधार पर थानों की रैंकिंग जारी की गई—
🔹 थाना सिविल लाइन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सर्वोत्तम प्रदर्शन किया।
🔹 थाना प्रभारी निरीक्षक हितेश पाटिल को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।
🔹 नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल को प्रथम अनुभाग के रूप में सम्मानित किया गया।
🔹 सहायक उपनिरीक्षक राकेश तिवारी (थाना सिविल लाइन) को “सितंबर माह का सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी” घोषित किया गया, जिन्होंने नागूखेड़ी बायपास पर दो हथियारबंद आरोपियों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया।
👮♂️ पुलिस अधीक्षक का संदेश:
एसपी पुनीत गेहलोद ने सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को नवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर बधाई दी और आगामी त्यौहारों पर जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि—
“पुलिस की कार्यप्रणाली पारदर्शी, निष्ठापूर्ण और जनसेवा केंद्रित होनी चाहिए।”



