क्राइम

देवास पुलिस की बड़ी कामयाबी — औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने ई-रिक्शा बैटरी और मोटर चोरी करने वाले शातिर गैंग को दबोचा, ₹80,000 का माल बरामद

देवास।
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने ऑटो ई-रिक्शा बैटरी व बोरिंग पानी की मोटर चोरी करने वाले शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सुने इलाकों को निशाना बनाते थे और रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

“ऑपरेशन त्रिनेत्रम्” के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से करीब ₹80,000 कीमत का मशरुका बरामद किया है, जिसमें 02 ई-रिक्शा बैटरियाँ, 01 स्टेपनी, 01 चार्जर, 02 बोरिंग पानी की मोटर और केबल शामिल हैं।

फरियादी रविन्द्र ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 21 सितंबर की रात अपना ई-रिक्शा पटेल नगर स्थित घर के पास खड़ा किया था। अगले दिन सुबह देखा तो रिक्शे की बैटरियां, स्टेपनी और चार्जर चोरी हो चुके थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इस पर एएसपी (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, सीएसपी देवास सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज को पुलिस कम्युनिटी व्हाट्सएप ग्रुप्स पर प्रसारित किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी चोरी का माल बेचने की फिराक में हैं।

🚔 गिरफ्तार आरोपी:

  1. रवि पिता मेहरबान बंजारिया (22 वर्ष), निवासी पटेल नगर बावड़िया देवास
  2. प्रियांशु पिता अंजनी पाण्डे (24 वर्ष), निवासी पटेल नगर बावड़िया देवास
  3. आकाश पिता रमेश राठौर (22 वर्ष), निवासी पटेल नगर बावड़िया देवास
  4. दो अन्य नाबालिग आरोपी

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बुद्धा पार्क क्षेत्र से दो बोरिंग पानी की मोटर चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस ने इनसे संबंधित मामलों में भी उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर कुल ₹80,000 का चोरी गया सामान बरामद किया।

🏆 सराहनीय कार्य:

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, प्रआर मोहन वसुनिया, राहुल शर्मा, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत और हर्षित की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button