प्रशासन

परिवहन विभाग ने देवास में 09 बसों से 2.88 लाख का टैक्स भरवाया, 6 बसों की जांच की की 24 हजार का चालान काटा

देवास 24 सिंतबर 2025

जिले में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान एवं जांच दल प्रभारी मीनाक्षी गोखले ने जांच दल के साथ देवास में चलने वाली यात्री बसों की जांच की। जिसमें बिना टैक्स जमा किए मार्ग पर संचालन करने वाली बसों को रोककर शासन का टैक्स जमा करवाया गया, कुल 9 बसों में टैक्स बाकी था, जिन्हें रोककर 2 लाख 88 हजार का टैक्स ऑन द स्पॉट भरवाया गया, तथा समझाइश दी गई कि बिना टैक्स जमा किए बस संचालन करने पर जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।

जांच में अन्य बसों की जांच की गई, कुल 38 बसों की जांच में 6 बसों में यातायात नियमों एवं दस्तावेजों की कमी पाई गई जिन पर कुल राजस्व 24000 की चालानी कार्यवाही की गई,
आरटीओ अधिकारी  निशा चौहान ने बताया कि जांच दल द्वारा लगातार शहर एवं जिले के सभी मार्गों पर जांच एवं चालानी कार्यवाही की जा रही है, इसीलिए वाहन का संचालन करते समय अपने वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखे, ओवरलोडिंग न करे, यातायात नियमों का पालन करे, ओवर टेक न करे,
जांच दल में  निशा चौहान, जांच दल प्रभारी मीनाक्षी गोखले, सरफराज खान, शाकिर खान, नीलेश साल्वे, भगत सिंह एवं बाबूलाल देवड़ा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button