देवास के शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उज्जैन के कॉलेज में टेक्निकल सेमिनार में भाग लिया


*प्रशांति कॉलेज उज्जैन द्वारा देवास के विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए महाविद्यालय में विजिट करवाई गई*:
प्रशांति कॉलेज द्वारा विगत तीन दिवस से देवास शहर के नामी विद्यालय संदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल ( CM rice) उत्कृष्ट क्रमांक 2 ,नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल, नारायण विद्या मंदिर नंबर 1 के छात्रों को भविष्य में कैरियर मार्गदर्शन को लेकर महाविद्यालय मे विजिट करवाई गई
जिसमें विद्यार्थियों को अपने आगामी भविष्य बनाने के लिए AI तकनीकी से जुड़े हुए विभिन्न आयाम, रोबोटिक्स लैब, कंप्यूटर और आगामी पढ़ाई को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया

जिसका आयोजन प्रशांति कॉलेज के देवास सिटी ऑफिस हेड संतोष तिवारी ओर काउंसलिंग हेड रानी शर्मा ने आयोजित किया .
कार्यक्रम का आभार प्रशांति कॉलेज के रजिस्टार राहुल सिंह ने व्यक्त किया चेयरमेन लखन लाल गुप्ता और वाइस चेयरमेन अवनीश गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया .




