पुलिस

अवैध फायर आर्म्स लेकर स्कॉर्पियो से घूम रहे 2 शातिर बदमाश सिविल लाइन थाने ने पकड़े

देवास – अवैध 2 देशी पिस्टल व 4 जिन्दा राउण्ड मिलें , जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना सिविल लाईन पर अपराध 483/2025 व अपराध क्रं.484/2025 धारा 25,27 आयुध अधिनियम 1959 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पूछताछ की जा रही है। माननीय न्‍यायालय से पुलिस रिमाण्‍ड ली जाकर आरोपियों से अवैध हथियारों के स्त्रोत व अन्य अपराधों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

मुक्त मामले में राकेश राठौर पिता जगदीशचन्द्र जाति कहार उम्र 33 साल निवासी 10 रामघाट मार्ग कहारवाड़ी उज्जैन,कुलदीप यादव पिता राजेश यादव गवली उम्र 25 साल नि. मालीपूरा फतेसिंह गली तराना उज्जैन हाल मुकाम काहरवाडी उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है

02 अवैध देशी पिस्टल, 4 जिन्दा राउंड, काले कलर की स्कॉर्पियो कुल किमती 20 लाख की मशरूका का पुलिस द्वारा जप्त की गई

पुलिस द्वारा किए गए उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक हितेश पाटिल थाना प्रभारी सिविल लाईन देवास, सउनि राकेश तिवारी, सउनि परवेज खान, प्र.आर. 861 पवन पटेल, प्र.आर. 04 संतोष रावत, आर. 29 भूपेन्द्र, आर. 242 मातादीन एवं पुलिस लाईन से उनि राधेश्याम वर्मा, प्र.आर. 294 बलसिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button