अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 पेटी देशी शराब जब्त

देवास ज़िले के टोंकखुर्द में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
10 सितंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर चौबारा – भूतियाखुर्द के कच्चे मार्ग पर आबकारी टीम ने दबिश दी।
इस दौरान बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर 6 पेटी (300 पाव) प्लेन देशी मदिरा, कुल मात्रा 54.0 बी.एल., अवैध रूप से परिवहन करते हुए बरामद की गई।
वाहन चालक जगदीश पिता नारायण निवासी भूतियाखुर्द को मौके से गिरफ्तार कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जब्तशुदा मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य 72,500 रुपये आंका गया है।
आज की कार्रवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक कैलाश जामोद, आरक्षक गोविंद बडावदिया एवं सनत ओझा सम्मिलित रहे।
आबकारी विभाग ने कहा है कि इस प्रकार की कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।




