देवास पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है…! पुलिस ने जस्ट डायल के जरिये अन्य राज्यों के प्रॉपर्टी ब्रोकरों से करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जस्ट डायल के माध्यम से अन्य राज्यों के प्रॉपर्टी ब्रोकरों से करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।…
पुलिस ने 1000 किलोमीटर दूर उत्तराखण्ड के रुड़की में दबिश देकर गिरोह के पाँच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया…. जिनसे 29 लाख 50 हजार रुपये नगद और दो कार स्विफ्ट और क्रेटा भी जब्त की हैं।
दरअसल, देवास निवासी प्रॉपर्टी ब्रोकर तेजकरण परमार से इस गिरोह ने रुड़की में जमीन दिलाने के नाम पर 46 लाख 45 हजार रुपये की ठगी की थी।
गिरोह के सदस्य खुद को अलग-अलग नाम और फर्जी पहचान देकर लोगों से संपर्क करते थे और बहुत सस्ती दरों पर जमीन का सौदा दिखाकर टोकन राशि वसूलते थे… उसके बाद एग्रीमेंट की तारीख टालते रहते और बाद में मोबाइल बंद कर गायब हो जाते थे…
देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशन पर विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने फरियादी के भांजे शुभम यादव की मदद से आरोपियों को जाल में फंसाया और होटल में मिटींग के दौरान रंगे हाथों गिरफ्तार किया…
गिरफ्तार आरोपियों में शेख मेहंदी हसन, अब्दुल मन्नान उर्फ सौरभ कुमार, शुभम चौधरी उर्फ लाली, अकरम और अनुपम गुप्ता शामिल हैं…
इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी ठगी के कई मामले दर्ज हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड इकबाल खान और उसके कुछ साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है…
देवास पुलिस की यह कार्रवाई साइबर ठगों और प्रॉपर्टी फ्रॉड करने वाले गिरोहों की पकड़ पर एक बड़ा संदेश मानी जा रही है।
बता दे कि, इस पूरी कार्रवाई में थाना औद्योगिक क्षेत्र और सायबर सेल देवास की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।




