देवास पुलिस की बड़ी सफलता : चोरी की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

देवास। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सदाशिव नगर, समृद्धि विहार में 14 जुलाई 2025 को हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है और चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।
घटना का विवरण
मनीष जैन पिता भागमल जैन के घर में चोरी की घटना दर्ज होने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने अपराध क्रमांक 352/2025 धारा 331(4), 305(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।
पुलिस टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच मिली पुख्ता सूचना पर टीम ने 31 अगस्त 2025 को आरोपी रमेश उर्फ रामेश्वर पिता बद्रीलाल पाटीदार (उम्र 40 वर्ष, निवासी बड़ी चुरलाई थाना बरोठा) को गिरफ्तार किया।
बरामदगी
आरोपी के कब्जे से चोरी गया 10 चांदी के सिक्के ₹10,000 नगद बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल देवास भेज दिया गया।
फरार आरोपी की तलाश
मामले में शामिल एक अन्य आरोपी अजय पिता रामाजी बलाई (निवासी ग्राम बगाना, हाल मुकाम कुलकर्णी का भट्टा, इंदौर) फिलहाल फरार है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में निरीक्षक हितेश पाटील, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर. 861 पवन पटेल, आर. 242 मातादीन, और आर. 887 हितेश कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




