दुर्घटना
गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए 32 वर्ष युवक की डूबकर हुई मौत

देवास-
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। रानीबाग से मूर्ति विसर्जन के लिए खातेगांव आए कैलाश (32) पिता गबजी उइके बागदी नदी में डूब गया।
लोगों के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान कैलाश अन्य लोगों के साथ पानी में उतरा तो अचानक तेज बहाव में आकर गहराई में चला गया।

मौजूदा लोगों ने कैलाश को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी तैराकी नहीं जानता था। जिससे उसका हाथ छूट गया और वो गहराई में चला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया। देर रात तक चला ऑपरेशन। गांव वालों ने बताया कि कैलाश राजमिस्त्री का काम करता था।
प्रशासन द्वारा रविवार सुबह से ही उसकी सर्चिंग शुरू की गई जिसका 14 घंटे बाद शव बागदी नदी में मिला है।




